Lok Sabha Election 2024: यूपी के मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने शनिवार रात रोड शो किया था. इस दौरान भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए और वहां सपा का झंडा लगा दिया. आरोप है कि सपा समर्थकों ने पीएम मोदी व सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाए. इस पूरे मामले में करीब 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है.
सपा कार्यकर्ताओं की इस हरकत को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इन परिवारवादी दलों से क्या उम्मीद की जा सकती है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का कोई नेशनल एजेंडा नहीं है. ये अपने परिवार तक सीमित हैं.
मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ने वाले 100 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR
महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान पर सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ !!
मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान पर धरना-प्रदर्शन! सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज !!
अखिलेश यादव ने मैनपुरी में अपनी पत्नी और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में रोड शो किया… pic.twitter.com/IiPjDcRnvj
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 5, 2024
सीएम ने आगे कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ सपा नेताओं का अपमानजनक पूर्ण व्यवहार अत्यंत निंदनीय है. समाजवादी पार्टी ने 2012 में सत्ता में आने पर आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेने का बेशर्मी से प्रयास किया था. अभी कुछ दिन पहले एक कुख्यात माफिया की मौत होती है, तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संवेदना व्यक्त करने के लिए उसके घर तक जाते हैं.