नई दिल्ली: देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) और चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर (Nagpur) में आयोजित किए गए 'खासदार क्रीडा महोत्सव' में एक साथ क्रिकेट खेला. बता दें कि इस क्रीडा महोत्सव का आगाज नितिन गडकरी और फिल्म अभिनेता एवं मौजूदा बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) ने नागपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर किया था.
इस टूर्नामेंट का समापन 24 जनवरी को किया गया. इस दौरान इस प्रतियोगिता में लगभग 38 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस महोत्सव में 32 खेलों को शामिल किया गया था. बता दें कि सनी देओल जहां पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) सीट से सांसद हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर (Nagpur) लोकसभा सीट से सांसद हैं.
Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari & former Maharashtra CM Devendra Fadnavis played cricket with Hardik Pandya in Nagpur during the 'Khasdar Krida Mahotsav' programme, yesterday. pic.twitter.com/L7hdZTghw1
— ANI (@ANI) January 25, 2020
गौरतलब को कि हाल ही में अभिनेता सनी देओल को लेकर पठानकोट में लापता के पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर लिखा गया था गुमशुदा की तलाश, सांसद सनी देओल लापता. जी हां ये पोस्टर इस लिए लगाए गए थे क्योंकि वे अपने संसदीय क्षेत्र में लंबे समय से नहीं गए थे, साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र में नहीं आने को लेकर विपक्षियों ने भी उन पर हमला बोला था.
यह भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2020 Schedule: यहां पढ़ें खेलो इंडिया का पूरा शेड्यूल
सनी देओल के लापता संबंधी पोस्टर लगने के बाद वे ट्वीटर पर ट्रोल हो गए थे. कुछ लोगों ने उन्हें जहां गैरजिम्मेदार बताया था तो वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में तंज भी कसा था. एक व्यक्ति ने गुमशुदगी के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान में ढूंढिए कहीं हैंडपंप उखाड़ रहे होंगे. इसके साथ ही एक व्यक्ति ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि सभी काम फेस वैल्यू पर होते हैं.