Sunita Kejrival On Arvind Kejrival Arrest: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री की पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की. वहीं, पति केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद सुनीता केजरीवाल भी उनसे मिलने पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने किसी भी पार्टी विशेष का नाम नहीं लिया, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने यह हमला भाजपा पर किया है.
सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली. इसके बाद तुरंत ईडी ने स्टे लगवा दिया. अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया. पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आए. ये कानून नहीं, तानाशाही है, इमरजेंसी है." सुनीता केजरीवाल के इस पोस्ट को आम आदमी पार्टी ने भी शेयर करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ना कोई सबूत है, ना ही कोई मनी ट्रेल मिला है और ना ही कोई पैसा अभी तक बरामद हुआ है, लेकिन फिर भी जानबूझकर उन्हें अभी तक सलाखों के पीछे रखा गया है. ताकि, आम आदमी पार्टी को पूरी तरीके से खत्म किया जा सके." यहाँ पढ़ें सुनीता केजरिवाल का एक्स पर किया हुआ पोस्ट :-
20जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) June 26, 2024
अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया और बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि उनका शुगर लेवल डाउन हो गया. सीबीआई की टीम बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से सीधे राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी. सीबीआई बुधवार को अरविंद केजरीवाल की रिमांड लेने के लिए उन्हें कोर्ट ले गई थी.