लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी पर बरसे योगी, कहा-'कांग्रेस की शहजादी' सिखा रही हैं बच्चों को गाली
ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी के सामने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा प्रियंका को नोटिस जारी किया गया है. प्रियंका ने कहा कि उन्हें नोटिस मिली है.
नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाये जाने चाहिए, 'कांग्रेस की शहजादी' गाली सिखा रही हैं. सीएम ने फतेहपुर की चुनावी जनसभा में कहा, 'जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, उस उम्र में कांग्रेस की शहजादी द्वारा गाली सिखाई जा रही है...यही है कांग्रेस का असली चरित्र.'
ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सामने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ बच्चों द्वारा नारे लगाने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग द्वारा प्रियंका को नोटिस जारी किया गया है. प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि उन्हें नोटिस मिली है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी वाड्रा बीजेपी पर बोला हमला, कहा- राष्ट्रवाद का अर्थ लोगों का सम्मान करना है
दूसरी तरफ पत्रकारों के एक सवाल के जवाब देते हुए प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा, 'बच्चे अपने आप खेल रहे थे. मैं उतरी उनसे मिलने के लिए...उन्होंने कुछ नारे लगाए. जैसे ही उन्होंने गलत तरह के नारे लगाए. मैंने उनको रोका और कहा कि बेटा ये वाले नहीं, अच्छे अच्छे नारे लगाओ. ठीक है, नोटिस आया है.
कांग्रेस (Congress) पर हमला बोलते हुए सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस के 'दलाल' और 'चाटुकार' गरीबों का हक खा जाते थे. योगी (Yogi Adityanath) ने रायबरेली की चुनावी जनसभा में कहा, 'कांग्रेस के दलाल और चाटुकार गरीबों का हक खा जाते थे इसलिए गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था. उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब था.' उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने देश को बपौती मान लिया था और देश भर में चल रही मोदी लहर से वो खुन्नस में हैं और अब वे गाली गलौज पर उतर चुके हैं.'
मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'आप सभी इस शाही परिवार के बारे में कांग्रेस से पूछिए कि इन्होंने 55 सालों में क्या किया है. कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार कर पलायन कराने को मजबूर किया.' योगी (Yogi Adityanath) बोले, 'जब कभी देश में प्राकृतिक आपदा आती है तो क्या आपने राहुल गांधी को किसी की सहायता करते हुए देखा है?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, ना ही कभी देश का विकास इनके लिए मुद्दा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि मसूद अजहर (Masood Azhar) के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से एक बात फिर से साबित हो गई है कि मोदी (Modi) है तो मुमकिन है. मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे..जी..लगाने वालों के घर में शोक की लहर है.'