संगीत सोम ने भरा दम, कहा- 2019 आम चुनावों से पहले बनेगा भव्य राम मंदिर

विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से राम मंदिर बनाए जाने के नारे को बुलंद करते हुए सभी हिंदुओं को एकजुट तथा एक साथ रहने का आह्वान किया

बीजेपी विधायक संगीत सोम (Photo Credits: PTI)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने आज कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर पहले भी मंदिर था, आज भी मंदिर है और अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले भव्य मंदिर बनेगा.  विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से राम मंदिर बनाए जाने के नारे को बुलंद करते हुए सभी हिंदुओं को एकजुट तथा एक साथ रहने का आह्वान किया.

संगीत सोम ने आज यहां संवाददाता सम्मेलनल को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनेगा जहां से देशवासियों की विशेष तौर से हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है. मुख्यमंत्री योगी के हनुमान जी के बारे में दिये गए बयान से उपजे विवाद पर भाजपा विधायक ने कहा कि उनका बयान गलत तरीके से लिया जा रहा है, उनके कहने का आशय कुछ और था जिसे अलग-अलग ढंग से लोग व्याख्या कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: बाबरी विध्‍वंस की 26वीं बरसी- अभेद्य किले में तब्दील हुई राम की नगरी अयोध्या, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, UP में हाई अलर्ट

मंदिरों पर हर हिंदू भाई का अधिकार है और सभी हिंदू एक हैं। इसलिए आपस में मंदिर को लेकर कोई झगड़ा कहीं है ही नहीं। यही एकता राम मंदिर में भी दिखानी होगी।

Share Now

\