मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से राहत नहीं मिली है. जस्टिस पीडी नाइक (PD Naik) ने नवाब मलिक को राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया है. इससे पहले मुंबई की एक विशेष अदालत ने नवाब मलिक द्वारा दायर उन अर्जी को गुरुवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए एक दिन की जमानत का अनुरोध किया था. Rajya Sabha Election: बीजेपी को हराने के लिए AIMIM देगी महा विकास अघाड़ी का साथ, महाराष्ट्र के दोनों विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को देंगे वोट
मलिक वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए जा रहे विभिन्न धनशोधन मामलों के सिलसिले में जेल में बंद हैं. ईडी ने उनकी याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कैदियों को मतदान का अधिकार नहीं है. ईडी ने मलिक को इस साल 23 फरवरी को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.
महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट के लिए होने वाले चुनाव में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार के निर्वाचन के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है. एनसीपी एमवीए की एक घटक है. दो दशक से अधिक समय बाद, राज्य में राज्यसभा चुनाव होगा क्योंकि छह सीट के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं.
सत्तारूढ़ शिवसेना ने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी दलों एनसीपी और कांग्रेस ने एक-एक प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, विपक्षी बीजेपी ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं. छठी सीट के लिये मुकाबला बीजेपी के धनंजय महाडीक और शिवसेना के संजय पवार के बीच है.
इस बीच राज्य में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) ने महा विकास अघाड़ी (MVA) का साथ देने का फैसला किया है. एआईएमआईएम (AIMIM) के दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देंगे.