राजस्थान : शराब की दुकानें खोलने नेता दे रहे हैं बेतुके तर्क
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits- PTI)

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस के विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर राज्य में शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया है, जिसमें इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया है कि अगर शराब को हाथों पर लगाए जाने से कोरोना वायरस नष्ट हो जाता है, तो इसके सेवन से शरीर के अंदर इस वायरस का प्रभाव नही होगा, और वह मर जाएगा.

गहलोत को लिखे अपने पत्र में गुरुवार को सांगोद के विधायक ने लिखा, "राज्य में लोगों को हस्तनिर्मित शराब का सेवन करके मरते हुए देखने से बेहतर है कि शराब की दुकानें खोल दी जाएं." वह भरतपुर की एक घटना का जिक्र कर रहे थे, जहां हाल ही में हस्तनिर्मित शराब का सेवन करने से दो लोगों की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में तीन और मौत, 33 नये मामले सामने आए

इसी तरह, बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा, "शराब ने हमेशा किसी भी युद्ध को जीतने में अहम भूमिका निभाई है. सतयुग में देवता सोम रस का सेवन करते थे. बाद में, राजाओं ने भी नशीली पेय पदार्थों का सेवन करने के बाद कई युद्ध जीते. शराब की दुकानों के खुलने से वायरस को रोकने में मदद मिलेगी और राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि भी होगी. हालांकि, तंबाकू, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध जारी रह सकता है."