Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा दायर याचिका को लेकर आज सुनवाई होनी थी लेकिन उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का आगे का रुख क्या होगा यह देखने वाली बात है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी संग्राम (Rajasthan Political Crisis) के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी (CP Joshi) जोशी द्वारा दायर याचिका को लेकर आज सुनवाई होनी थी लेकिन उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) पार्टी का आगे का रुख क्या होगा यह देखने वाली बात है. इस याचिका को वापस लेने का मतलब है कि गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) अब कोर्ट की बजाय राजनीतिक मोर्चे पर अपनी लड़ाई लड़ने जा रही है.

बता दें कि याचिका को वापस लेने के बाद कांग्रेस की तैयारी यही होगी कि वो विधानसभा का सत्र बुलाकर बहुमत साबित कर दे. ताकि जिससे सूबे में जारी सियासी संग्राम खत्म हो जाए. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र बुलाकर कोरोना महामारी पर चर्चा करे और विधायकों का मुड समझ ले. जिससे आगे की रणनीति तय की जा सके. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के जारी सियासी संग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, BSP के फैसले से टेंशन में गहलोत सरकार

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है सचिन पायलट की नाराजगी के बाद सूबे में राजनीतिक संग्राम शुरू है. इसी को लेकर राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के द्वारा उनके दिए गए नोटिस पर रोक लगाने को लेकर सवाल खड़ा किया था. साथ ही स्पीकर की तरफ से पायलट गुट को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद पायलट गुट हाईकोर्ट पहुंचा गया और नोटिस पर रोक लग गयी थी.

Share Now

\