राजस्थान में रोड शो के बाद बोले राहुल गांधी- सरकार बनी तो ‘मेड इन धौलपुर’ मोबाइल बनवाएंगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर में रोड शो किया. रोड शो के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा.
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने धौलपुर में रोड शो किया. रोड शो के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा. धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई तो धौलपुर में स्मार्टफोन बनाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मेड इन धौलपुर स्मार्टफोन आपके हाथों में होगा, मेड इन चाइना नहीं. राहुल इससे पहले चित्रकूट में भी ऐसी ही घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो वो मेड इन चित्रकूट स्मार्टफोन बनाएंगे.
राहुल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है, क्योंकि कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की है और साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस यहां सरकार बनाने जा रही है..एक ऐसी सरकार जो गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों, युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की होगी."
वहीं पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, "मोदी जी 24 घंटे टीवी पर दिखाई देते हैं. मुफ्त में कोई भी टीवी पर दिखाई नहीं दे सकता है, इसके लिए पीएम मोदी के उद्योगपति दोस्त पैसा खर्च करते हैं. पीएम मोदी ने जिन उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज माफ किया हैं वो उनके टीवी प्रोग्राम के लिए पैसा खर्च करते हैं.
राहुल ने लोगों से पूछा कि पीएम नरेंद्र मोदीजी ने जीएसटी और नोटबंदी करके आम लोगों की जेब से पैसा लेकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों की जेब में डाला है या नहीं. राहुल ने पीएम मोदी पर राफेल डील में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को धौलपुर पहुंचे. गांधी ने आज सुबह धौलपुर में मनिया में पहली बैठक के बाद बाडी, बसेडी, बयाना और वैर में लोगों को संबोधित किया. इस दौरे के तहत राहुल ने राज्य के तीन जिलों धौलपुर, भरतपुर और दौसा को कवर किया.