कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) से मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी. तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल (Sandeep Goyal) ने जेल संख्या सात में दोनों नेताओं के आने की पुष्टि की. आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं.

इससे लगभग एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी. पार्टी नेताओं के अनुसार, विभिन्न बीमारियों से पीड़ित चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मुद्दे पर सोनिया, राहुल गांधी समेत विपक्ष ने संसद की संयुक बैठक का किया बहिष्कार

वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (Foreign Investment Promotion Board) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) जांच कर रही है.

 पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.