'हमारे पास सबूत हैं, वोट चोरी में शामिल किसी भी शख्स को छोड़ेंगे नही', राहुल गांधी की EC को चेतावनी
(Photo : X)

कांग्रेस के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बहुत ही गंभीर और सीधा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भारत में चुनाव के दौरान वोट की चोरी हो रही है और इस काम में खुद चुनाव आयोग भी शामिल है. राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास इसके इतने पक्के सबूत हैं कि कोई भी उन्हें झुठला नहीं सकता.

'सबूत इतने पक्के कि कोई सवाल नहीं उठा सकता'

राहुल गांधी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं. हमारे पास 100% पक्के सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. और यह चोरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए की जा रही है." उन्होंने इसे "ओपन एंड शट केस" बताया, यानी एक ऐसा मामला जो पूरी तरह से साफ है और जिस पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.

शक कैसे और कहां से शुरू हुआ?

राहुल गांधी ने बताया कि यह शक उन्हें अचानक नहीं हुआ.

  • शुरुआत: सबसे पहले उन्हें मध्य प्रदेश के चुनावों में कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. इसके बाद लोकसभा चुनावों में भी उनका शक बना रहा.
  • महाराष्ट्र में शक बढ़ा: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उनका शक और गहरा हो गया. उनका कहना है कि वहां चुनाव चोरी किया गया. जब उन्होंने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट और चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी, तो आयोग ने न तो लिस्ट दिखाई और न ही वीडियोग्राफी दी, बल्कि वीडियोग्राफी से जुड़ा नियम ही बदल दिया. वहां अचानक एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए थे, जिस पर उन्हें हैरानी हुई.

'छह महीने की जांच के बाद हाथ लगा एटम बम'

राहुल गांधी ने बताया कि जब चुनाव आयोग ने मदद नहीं की, तो उन्होंने अपनी टीम के साथ खुद इसकी गहराई से जांच शुरू की.

  • कर्नाटक में गहरी रिसर्च: उन्होंने कर्नाटक की एक विधानसभा सीट को चुना और वहां बहुत बारीकी से जांच की.
  • पूरा सिस्टम पकड़ा: छह महीने की इस जांच के बाद, उन्होंने दावा किया कि "हमारे हाथ जो लगा है, वो एक एटम बम है. जब यह फटेगा, तो हिंदुस्तान में चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेगा." उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने यह पूरा सिस्टम पकड़ लिया है कि चोरी कैसे की जाती है, नकली वोटर कैसे बनाए जाते हैं, और कौन लोग इस खेल में शामिल हैं.

चुनाव आयोग के अधिकारियों को सीधी चेतावनी

राहुल गांधी ने इस मामले में शामिल लोगों को बहुत सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग में बैठकर जो भी लोग यह काम कर रहे हैं, चाहे वो किसी भी पद पर हों, ऊपर से लेकर नीचे तक, हम आपको छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हो और यह देशद्रोह से कम नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई रिटायर भी हो गया हो, तो भी उसे ढूंढ निकाला जाएगा.

संक्षेप में कहें तो, राहुल गांधी का आरोप है कि भारत में लोकतंत्र के साथ एक बहुत बड़ा खिलवाड़ हो रहा है और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं है. उन्होंने जल्द ही कर्नाटक में इन सबूतों को देश के सामने रखने की बात कही है.