बिहार: नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने 1.98 लाख रुपये किए बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

गया: बिहार (Bihar) के नक्सल प्रभावित गया जिले से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के नाम पर लेवी (जबरन पैसा वसूली) की वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा (Rajiv Kumar Mishra) ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नक्सली गिरोह के नाम पर पैसा वसूलता है और फिर उसे नक्सलियों के पास पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें : बिहार: पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने छापेमारी के दौरान नक्सलियों द्वारा रखे हथियार और विस्फोटक किए बरामद, मामले की छानबीन जारी

इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस, विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और सीआरपीएफ के जवानों ने बुधवार की रात छकरबंधा थाने के माहलामिया गांव के रहनेवाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से ठेकेदारों से वसूले गए 1.98 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पूछताछ में विकास ने स्वीकार किया है कि वह भाकपा (माओवादी) संगठन के स्वयंभू सब जोनल कमांडर मंदीप उर्फ मतल के लिए काम करता है, जो उसी के गांव का रहनेवाला है.