UP Election 2022: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने AIMIM प्रमुख को बताया अपना मित्र, कहा- ओवैसी श्रीराम के वंशज हैं
ओवैसी व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Photo Credits PTI and FB)

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सरगर्मियों तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टी के नेता अपने फायदे के लिए एक दूसरे खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं. इन्ही बयानों में गोंडा में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

दरअसल बीजेपी सांसद बृजभूषण गोण्डा में अपने बेटे प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. जहां पर उन्होंने भरी सभा में बीजेपी सांसद  ने ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि ‘ओवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम (Lord Ram) के वंशज हैं’ और क्षत्रिय हैं. हालाँकि बीजेपी सांसद के इस बयान पर औवैसी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. यह भी पढ़े: UP Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने खोले पत्ते, कहा- बाबू सिंह कुशवाहा 2.5 साल के लिए बनेंगे मुख्यमंत्री और 2.5 साल होगा दलित सीएम

इस दौरान बीजेपी सांसद ने एसपी  प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए.

सभा के दौरान बृजभूषण सिंह ने इसके साथ ही आरोप लगाते हुए कहा, ‘अखिलेश एक नंबर के धोखेबाज हैं. बाप को धोखा दे दिया, चाचा को धोखा दे दिया. धोखा देना उनका काम है. अब स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया. मौर्या भी सपा में जाकर लुट गए. 20-30 सीट का वादे करके उनको लेकर गए थे, उनको कुछ मिला नहीं.’