शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के बाद लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज होने के लिए जारी माथापच्ची के बीच शिवसेना नेता संजय राउत की तबियत बिगड़ने की खबर है. जिसके चलते शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक संजय राउत को किसी से नहीं मिलने दिया जाएगा.

शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credits-IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता पर काबिज होने के लिए जारी माथापच्ची के बीच शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) की तबीयत बिगड़ने की खबर है. जिसके चलते शिवसेना सांसद संजय राउत को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक संजय राउत को किसी से नहीं मिलने दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को पिछले कुछ दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती (Lilavati) अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में जुटी हुई है और राउत को दो दिन का आराम लेने की सलाह दी गई है. मोदी सरकार से नाता तोड़ने के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने बीजेपी के लिए कही ये बड़ी बात

गौरतलब हो कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी सूबे के मुख्यमंत्री के नाम का कुछ पता नहीं. बीजेपी ने सरकार गठन से हाथ खिंच लिए है. जबकि शिवसेना सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ उलझी हुई है. 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार नहीं बन सकी.

दरअसल शिवसेना बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की साझेदारी पर अड़ी है. जबकि बीजेपी मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई समझौता नहीं चाहती है. 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं.

Share Now

\