लोकसभा चुनाव 2019: मनोहर लाल खट्टर ने कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव में लें भाग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल शहर में मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया....

सीएम मनोहर लाल खट्टर (Photo Credit- Facebook)

चंडीगढ़:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने करनाल शहर में मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से जल्द से जल्द अपने मताधिकार का प्रयोग कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव में भाग लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री रविवार की सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से अपने पैतृक शहर करनाल में मतदान करने के लिए रवाना हुए थे. खट्टर ने ट्वीट किया, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए चंडीगढ़ से करनाल जा रहा हूं."

यह भी पढ़ें:  हरियाणा: सीएम मनोहर खट्टर के बयान पर विवाद, कांग्रेस ने लगाया महिला विरोधी होने का आरोप, कहा- माफी मांगे

उन्होंने कहा, "मतदान के लिए काफी उत्साहित हूं और आप सबको भी पूरे जोश के साथ अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिए." आज हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच आम चुनाव के लिए मतदान जारी हैं.

Share Now

\