Lok Sabha Elections 2019: आम आदमी पार्टी (आप) (Congress-AAP Alliance) से गठबंधन को लेकर ऊहापोह की स्थिति के बीच कांग्रेस ने अपने मोबाइल ऐप पर एक ऑडियो क्लिप के जरिए पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘कांग्रेस ने अपने ’शक्ति ऐप’ पर दिल्ली के एआईसीसी प्रभारी पी सी चाको की एक ऑडियो क्लिप डाली है, जिसमें वह ‘आप’ के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की राय मांग रहे हैं.’’
उन्होंने कहा कि शक्ति ऐप पर इस बाबत शुरू किया गया सर्वे बुधवार को शुरू हुआ और यह गुरूवार को खत्म होगा.
यह भी पढ़े: बिहार में महागठबंधन को झटका, वामपंथी दल बनाएंगे 'तीसरा मोर्चा', बीजेपी को हो सकता है फायदा
वहीं, आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से हरियाणा में लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए आप से गठबंधन का आग्रह किया. बीजेपी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां की सात सीटों पर कब्जा जमाया था. आईएनएलडी को दो और कांग्रेस को एक सीट पर संतोष करना पड़ा था.