नई दिल्ली: चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की नागरिकता और शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए है. बीजेपी (BJP) ने राहुल की डिग्री को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी साथ ही उनसे सामने आकर जवाब देने के लिए कहा है.
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) ने आज प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी से जवाब मंगाते हुए कहा कि उनके भारतीय नागरिक होने पर आपत्ति जताई गई है लेकिन उनके पास इसका जवाब नहीं है. उन्होंने जवाब के लिए समय मांगा है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सोमवार सुबह तक का समय दिया गया है. यह बहुत आश्चर्य की बात है. क्या राहुल ब्रिटिश नागरिक थे, इसका कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए.
यह भी पढ़े- अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन को नागरिकता और डिग्री के सवाल पर रोका गया..
जीवीएल ने कहा, 2004 के चुनाव शपथपत्र में उन्होंने कहा कि बैकऑफ्स लिमिटेड नाम की कंपनी में निवेश किया था. 2005 के इस कंपनी के एनुअल रिर्टन में इस कंपनी के कागजात में राहुल गांधी की नागरिकता को ब्रिटिश बताया गया है. क्या राहुल गांधी उस समय ब्रिटेन के नागरिक थे? यह कानून का उल्लंघन है. यदि कोई भारतीय दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण करता है तो उसकी भारतीय नागरिकता खुद समाप्त हो जाती है. नागरिकता समाप्त हो जाने के बाद आप भारत में चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.’
LIVE: Press byte by Shri @GVLNRAO at BJP HQ. #IndiaWantsModiAgain https://t.co/94BpsxLyE2
— BJP (@BJP4India) April 20, 2019
बीजेपी नेता ने आगे कहा इसके अलावा 2004 में उन्होंने कहा था कि 1989 में उन्होंने बारहवीं की और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से 1995 में एमफिल की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद 2009 में अपने शपथपत्र में बताया कि 1994 में रोलिंस कॉलेज ऑफ फ्लोरिडा से ग्रैजुएशन किया और ट्रिनिटी कॉलेज से 1995 में डिवेलपमेंट इकनॉमिक्स में एमफिल की. फिर 2014 चुनाव में राहुल ने बताया कि उन्होंने डिवेलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है. तो क्या उन्हें यह याद नहीं है कि उन्होंने कौन सी डिग्री ली है.