लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. विभिन्न आयु वर्ग के लोग सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय से ही अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए कतारों में लगे नजर आए.

मतदान (Photo Credit-IANS)

मालदा/मुर्शिदाबाद/बालुरघाट:  मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है. विभिन्न आयु वर्ग के लोग सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के समय से ही अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए कतारों में लगे नजर आए. चीसरे चरण में बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

कुल 80,23,846 पात्र मतदाता 8,528 मतदान केंद्रों पर मतदान करके 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे जिनमें से छह महिलाएं हैं. बालुरघाट निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल सांसद अर्पिता घोष, भाजपा प्रत्याशी सुकांता मजूमदार और वामपंथी मोर्चा के घटक रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के रानेन बर्मन के बीच मुख्य मुकाबला है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तीसरे चरण में मतदान के लिए जनता से की अपील

जंगीपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी चुनावी मैदान में हैं. तृणमूल के उम्मीदवार खलील उर रहमान हैं, जबकि भाजपा ने इस चुनाव में पार्टी की एकमात्र मुस्लिम महिला उम्मीदवार माफुजा खातून को टिकट दिया है. माकपा के जुल्फिकार अली भी मैदान में हैं.

मालदा उत्तर में कांग्रेस की इशा खान चौधरी और मौजूदा सांसद मौसम नूर के बीच मुकाबला है दोनों संबंधी हैं, जिन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस साल जनवरी में तृणमूल में शामिल हो गईं. मालदा उत्तर से भाजपा के उम्मीदवार खगेन मुर्मू हैं. माकपा ने विश्वनाथ घोष को उम्मीदवार बनाया है.

मालदा दक्षिण में, कांग्रेस के अबू हसेम खान चौधरी, भाजपा के श्रीरूपा मित्रा चौधरी और तृणमूल के एमडी मोअजज्म हुसैन चुनावी मैदान में हैं. माकपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह अबू हसेम को समर्थन दे रही है. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\