जयनगर विधानसभा: कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने 3775 वोटों से दर्ज की जीत
भाजपा ने विजय कुमार के छोटे भाई बी.एन प्रह्लाद को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था वहीं सौम्या कांग्रेस नेता व पूर्व गृहराज्य मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं.
बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की जयनगर विधानसभा सीट के लिए बुधवार को जारी मतगणना के बाद खबर आयी की कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिद्वंद्वी बी.एन प्रह्लाद को हरा दिया है. बता दें कि कांग्रेस की सौम्या रेड्डी ने बीजेपी उम्मीदवार को 3775 वोटों से हराया. कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 54045 और बीजेपी के बीएन प्रहलाद को 50270 वोट मिलें. बताना चाहते है कि जयनगर विधानसभा सीट के लिए मतगणना एक निजी कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. BJP के उम्मीदवार बी.एन विजय कुमार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे. उनका चार मई को निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए थे.
ज्ञात हो कि भाजपा ने विजय कुमार के छोटे भाई बी.एन प्रह्लाद को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया था वहीं सौम्या कांग्रेस नेता व पूर्व गृहराज्य मंत्री रामालिंगा रेड्डी की बेटी हैं.
गौरतलब है कि जयनगर सीट पर 11 जून को हुए मतदान में करीब 55 प्रतिशत वोट पड़े थे. कर्नाटक विधानसभा के लिये 12 मई को प्रदेश भर में चुनाव कराये गए थे. चुनाव से पहले जनता दल (एस) ने पांच जून को अपने प्रत्याशी को मैदान से हटा लिया और अपने सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को समर्थन दिया. मतगणना केन्द्र के भीतर और आसपास पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.