मुंबई: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को यहां कहा कि विपक्षी पार्टियों का प्रस्तावित महागठबंधन ‘प्रतिद्वंद्वियों का गठजोड़’ है जो देश को नहीं चला सकता. जेटली ने यहां वार्षिक इकोनॉमिक्स टाइम्स पुरस्कार समारोह में कहा कि देश ने पहले भी इस तरह के ‘तजुर्बों’ के लिए भारी कीमत चुकाई है. वित्त मंत्री ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि आज जो प्रयास किया जा रहा है वो अतीत की तुलना में शायद सर्वाधिक विनाशकारी है. यह प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन हैं. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सबसे बड़ा लोकतंत्र क्या प्रतिद्वंद्वियों का गठबंधन चला सकता है.
वहीं, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि उनके एक सर्वेक्षण के मुताबिक अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा 297 से 303 सीटें जीतेंगी. इस सर्वेक्षण के लिए देश भर में 5.4 लाख से अधिक लोगों की प्रतिक्रिया ली गई. मंत्री ने कहा कि उन्होंने 2013 में भी इसी तरह का सर्वे कराया था और 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया था जो सही साबित हुआ.