'Don't talk to me' स्मृति ईरानी पर बरसीं सोनिया गांधी, सदन में जमकर हुआ हंगामा
सोनिया गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) का बयान तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर की गई टिप्पणी को लेकर ससंद में जमकर हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने इस मामले में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अधीर रंजन चौधरी पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सदन में जोरदार हमला बोलते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की. हंगामे के बीच विपक्ष के 3 और राज्यसभा सांसद सस्पेंड, अब तक कुल 27 सांसद निलंबित. 

इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और स्मृति ईरानी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से 'Don't talk to me' तक कह दिया.

सोनिया गांधी बोलीं Don't talk to me

निर्मला सीतारमण ने बताया कि दोपहर 12 बजे लोकसभा स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी ने बीजेपी नेता रमा देवी से संपर्क किया. हालांकि उनकी बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी वहां बीच-बचाव किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से 'Don't talk to me' कहा.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लोकसभा में अपनी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अश्लील टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की. राज्यसभा में बोलते हुए सीतारमण ने कहा, "लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा 'राष्ट्रपति' के संबंध में आपत्तिजनक बयान दिया गया था, जिसमें उन्हें 'राष्ट्रपत्नी' कहकर एक लिंग आधारित आपत्तिजनक बयान का इस्तेमाल किया गया था.

वित्त मंत्री ने कहा, 'यह सामान्य समझ है कि 'राष्ट्रपति' लिंग तटस्थ हैं जो 'देश के नेता' का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए मुझे लगता है कि यह जुबान फिसलना नहीं बल्कि राष्ट्रपति के खिलाफ जानबूझकर किया गया लिंग आधारित आपत्तिजनक अपमान है."

अधीर रंजन चौधरी ने दी सफाई

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पूरे मामले में कहा, 'मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सिर्फ एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा. वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं. मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?