कोरोना संकट: शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- उद्धव ठाकरे का सभी कैबिनेट मंत्रियों से अच्छा समन्वय, कोई नहीं है नाखुश
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-ANI)

मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कोहराम देश में जारी है. कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. इसके साथ ही महाराष्ट्र की उद्धव सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार में सब ठीक नहीं है. लगातार अनबन की आ रही खबरों के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Shiv Sena Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने आज कहा कि उद्धव ठाकरे का सभी कैबिनेट मंत्रियों से अच्छा समन्वय, कोई नाखुश नहीं है.

संजय राउत ने कहा कि बालासाहेब थोरात और अशोक चव्हाण से बातचीत हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं का इंटरव्यू मैंने पढ़ा, खासकर अशोक चव्हाण जी का.अगर उनको कोई शिकायत है तो वो मुख्यमंत्री जी से बात करें. ये बात प्रशासन और सरकार के संघर्ष की नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले ही महाराष्ट्र पर कोरोना वायरस महामारी और चक्रवात का बहुत बड़ा संकट है. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में तनाव? कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि सरकार में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस को उसका जो हक है वह मिल नहीं रहा है.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 10 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 50 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर है कि 56 हजार से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से सूबे में 4 हजार 128 लोगों की जान गई है.