चीन के विदेश मंत्री जून महीने से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं. पूर्व विदेश मंत्री वांग यी उनकी जगह लेंगे. चीन ने यह नहीं बताया है कि आखिर चिन गांग को निकाला क्यों गया और वह कहां हैं.सरकारी मीडिया में इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई गई है हालांकि इतना जरूर कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की संसद में मंगलवार को इस पर वोट हुआ कि विदेश मंत्री को हटा दिया जाए. चिन गांग को पद से हटा दिया गया है. उनका कार्यकाल 207 दिन का रहा.
चिन गांग अमेरिका में चीन के राजदूत रहे और शी जिनपिंग के करीबी भी लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं. बुधवार सुबह चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर उनका कोई जिक्र मौजूद नहीं था. यहां तक कि उनका नाम लिखकर ढूंढने से कोई सामग्री भी दिखाई नहीं दे रही है हालांकि सरकार की अपनी वेबसाइट समेत कई और जगहों पर उनका नाम फिलहाल दिख रहा है.
जून से गायब
विदेश मंत्रालय ने हफ्तों तक चिन गांग के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी. कुछ दिन पहले यह जरूर कहा गया था कि वह बीमार हैं इसलिए नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें हटाए जाने का कोई कारण तो नहीं दिया गया है लेकिन वेबसाइट से नाम गायब होना यह दिखाता है कि कहीं कुछ गंभीर हुआ है. अमेरिकी थिंक टैंक एशिया सोसायटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में चीनी राजनीति पर काम करने वाले नील थॉमस ने कहा, ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं जिनसे लगता है कि यह "राजनीतिक सफाई" जैसा है.
चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को अलग करना असंभवः अमेरिका
57 साल के चिन दिसंबर 2022 में विदेश मंत्री नियुक्त किए गए थे. वह 25 जून से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए. आखिरी बार वह रूस के उप-विदेश मंत्री आंद्रे रुदेंको से बीजिंग में मिले थे. इंडोनेशिया में जब वह एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में शामिल नहीं हुए तो चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह बीमारी की वजह से वहां नहीं गए. हालांकि चिन का गायब होना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि सरकारी नेतृत्व से उनके संबंध खराब हुए हैं या फिर कोई सरकारी जांच चल रही है.
कुछ जगहों पर ऐसी खबरें आई हैं कि हांगकांग की एक टीवी ऐंकर से उनके संबंध हैं. मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर दोहराया कि उनके पास चिन गांग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कम्युनिस्ट पार्टी अपनी कार्यशैली में अपारदर्शी है और प्रेस के साथ ही दूसरे लोगों के लिए भी अभिव्यक्ति की आजादी सीमित है.
तनाव के बीच वांग यी की वापसी
कम्यनिस्ट पार्टी के विदेशी मामलों के कमीशन के प्रमुख वांग यी सरकारी पद के मामले में चिन गांग से बड़े पद पर बैठे हैं लेकिन वह पिछले महीने से उनकी जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं. वांग यी 2018 से 2022 के बीच विदेश मंत्री रह चुके हैं. चीन में यह बदलाव उस वक्त हो रहा है जब देश अमेरिका के साथ मानवाधिकार, तकनीक, वाणिज्य और ताइवान समेत दूसरे भूराजनीतिक मसलों पर तनावपूर्ण दौर से गुजर रहा है. तनातनी के बीच कई चीनी कूटनीतिज्ञों ने यूरोप के दौरे भी किए हैं ताकि संबंधों को सुचारु रखा जा सके.
शी को "तानाशाह" कहने पर बिफरा चीन
चिन गांग की गैरमौजूदगी ने चीनी विदेश मंत्रालय की लीडरशिप में एक कमी तो पैदा कर ही दी है. इसी महीने यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल की बीजिंग यात्रा अचानक रद्द कर दी गई थी. शुक्रवार को समाचार कंपनी ब्लूमबर्ग ने बताया कि चिन के गायब होने के कारण यूके के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली की यात्रा भी स्थगित कर दी गई थी.
एसबी/ एनआर (एएफपी)