नई दिल्ली,17 फरवरी: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस-'इंडिया' गठबंधन की "हताशा की राजनीति" पर अमित शाह द्वारा रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए उसे गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताकर निशाना साधा जाएगा. Kamal Nath May Join BJP: कांग्रेस को बड़ा झटका! कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल, दिल्ली में हलचल तेज
Attended the first day of the two-day BJP National Convention.
Under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji Bharat is going from strength to strength in every aspect.
All our Karyakartas are bracing themselves up to fulfill the goal of BJP winning more than 370 seats in… pic.twitter.com/vXxGo2oXW8
— Amit Shah (@AmitShah) February 17, 2024
'इंडिया' गठबंधन को विचित्र मेल बताने के साथ ही इस गठबंधन को कलह, कटुता, कुटिलता और कुनीति का पर्याय करार देते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा जाएगा. रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भारतीय संस्कृति का विरोधी करार देते हुए अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार राजनीति और हर प्रगतिशील कदम का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना किए जाने की संभावना है.