सुशील मोदी का RJD पर बड़ा हमला, कहा- लालू राज में मंत्री बन्दूक के बल पर बूथ लूटकर जीतते थे चुनाव

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीवान में एक सभा को संबोधित करने के दौरान आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पहले आरजेडी लालू राज में बूथ लूटा जाता था

सुशील कुमार मोदी व लालू यादव (Photo Credtis Facebook)

पटना: बिहार में लोकसभा के चार चरणों के मतदान होने के बाद अभी तीन और चरणों के लिए वोट डालें जाएंगे. लेकिन अभी भी नेताओं द्वारा बिहार में एक दूसरे के खिलाफ बयान- बाजी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)ने बिहार के सीवान में एक सभा को संबोधित करने के दौरान आरजेडी पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि पहले लालू राज में बूथ लूटा जाता था. दो मंत्रियों को बूथ लूटते हुए उन पर आचार संहिता मुकदमा दर्ज हुआ था. तब गरीबों को वोट नहीं देने दिया जाता था. लेकिन अब उनकी यहां चलने वाली नहीं है.

सुशील मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पहले गांव के दबंग बंदूकों के बल पर बूथ को लूट लिया करते थे और लोग वोट देने से वंचित हो जाते थे, लेकिन जब से ईवीएम मशीन (EVM) आई है और हमारी सरकार बनी है. जिसके बाद से हर समाज का हर तबका का मतदाता वोट दे रहा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- बिहार की महान भूमि की पहचान बदलने वाले फिर से गिद्धदृष्टि लगाए हैं

अब शहाबुद्दीन जैसे लोगों की नहीं चलेगी: सुशील मोदी

मोदी ने बाहुबली शहाबुद्दीन जैसे लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि अब ऐसे लोगों की यहां नहीं चलने वाली है. पहले की बात और थी जब ये बन्दूक के बल पर बूथ लूट कर लोग विधायक और सांसद बन जाते थे. अब वक्त बदल गया है. देश की जनता जिसे चाहेगी वही सांसद और विधायक बनेगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सारण सीट पर होगा रोचक मुकाबला, राजीव प्रताप रूडी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय

बता दें कि सीवान सीट से एनडीए की उम्मीदवार कविता सिंह चुनाव लड़ रही है. वहीं आरजेडी ने इस सीट से जेल में बंद बबुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हीना को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से पिछली बार भी शहाबुद्दीन को जेल में बंद होने पर उनकी पत्नी को आरजेडी ने चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सकी.आपको बता दें कि सीवान के इस सीट पर छठे चरण के मतदान में 12 मई को वोट डाला जाएगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\