Bihar Assembly Elections 2020 Date: बिहार चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, 3 चरणों में होगी वोटिंग, 10 नवंबर को होगी काउंटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया. बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर, तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे.
नई दिल्ली: बिहार चुनाव के मद्देनजर (Bihar Assembly Elections) चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया. बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर, दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर, तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना संकट के बीच चुनाव सावधानी पूर्ण करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के चलते दुनिया के 70 देशों में चुनावों को टाल दिया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया एक बूथ पर एक हजार मतदाता होंगे. बिहार में 7 करोड़ 79 लाख कुल मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 39 लाख है. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से 6 बजे निर्धारित किया गया है.
पहला चरण
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर
नामांकन की जांच- 9 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर
मतदान की तिथि- 28 अक्टूबर
परिणाम- 10 नवंबर
दूसरा चरण
नामांकन भरने की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबर
नामांकन की जांच- 17 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि- 19 अक्टूबर
मतदान की तारीख- 3 नवंबर
परिणाम दिनांक- 10 नवंबर
तीसरा चरण
नामांकन भरने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर
नामांकन की जांच- 21 अक्टूबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि- 23 अक्टूबर
मतदान की तारीख- 7 नवंबर
परिणाम दिनांक- 10 नवंबर
चुनाव आयोग ने बताया कि कोरोना के चलते मतदान का समय बढ़ाया गया है. कोरोना मरीज में वोट डाल सकेंगे. कोरोना मरीज मतदान के अंतिम समय में वोट डालेंगे. चुनाव में 46 लाख मास्क और 6 लाख PPE किट और 6 लाख फेस शील्ड का प्रयोग किया जाएगा. चुनाव प्रचार में 5 से अधिक लोग नहीं जा सकेंगे.
कोरोना काल के बाद देश में बिहार विधाानसभा चुनाव के तौर पर पहला चुनाव हो रहा है. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग कोरोना काल में बिहार में चुनाव कराने को लेकर पहले ही अपनी गाइडलाइंस जारी कर चुका है.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उम्मीदवारों के ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है. ऐसा पहली बार होगा जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की अनुमति होगी.
बिहार चुनाव 2020 के लिए एनडीए के चुनावी फेस सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को माना जा रहा है. तेजस्वी यादव बदलाव के नारे के साथ मैदान में हैं.