पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती पर लगा ब्रेक, जानें कीमत
अगर आज पेट्रोल के कीमतों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में 76.43 रुपए, कोलकाता में 79.10 रुपए, मुंबई में 84.26 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली. बीते 14 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी गिरावट पर 15वें दिन विराम लग गया. आज न तो पेट्रोल के दाम बढ़े और नहीं घटे. पिछले 14 दिनों से लगातार तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. जिसके कारण 2 रूपये तक पेट्रोल के दाम में कमी आई है. वहीं अगर आज पेट्रोल के कीमतों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली में 76.43 रुपए, कोलकाता में 79.10 रुपए, मुंबई में 84.26 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
पेट्रोल के साथ डीजल के दाम भी आज एक जैसा रहा. दिल्ली में डीजल का दाम 67.85 रुपए, कोलकाता में 70.40 रुपए, तो आर्थिक राजधानी मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर रहा. सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 21 पैसे प्रति लीटर तक कटौती की गई थी. वहीं मंगलवार की बात करें तो पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 11 पैसे प्रति लीटर कम हुआ था.
गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. जिससे माना जा रहा है कि तेल की बढ़ती कीमतों में कमी दर्ज की गई है. बता दें कि अमेरिका में कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब है.