लगातार 5वें दिन लुढ़का डीजल का दाम, पेट्रोल में हुई 37 पैसे की बढ़त
पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: Getty)

नई दिल्ली:  डीजल के दाम में कटौती और पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार पांचवें दिन सोमवार को जारी रहा. दिल्ली में पांच दिनों में डीजल 46 पैसे सस्ता हो गया है, जबकि पेट्रोल 37 पैसे महंगा हुआ है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी देखी जा रही है. तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सात पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 15 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.78 रुपये, 74.86 रुपये, 78.40 रुपये और 75.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.91 रुपये और 68.70 रुपये, 70.09 रुपये और 70.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन आई उछाल, Petrol 15 और Diesel 16 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च एक्सपायरी कच्चा तेल अनुबंध अपराह्न् 14.59 बजे 49 रुपये यानी 1.21 फीसदी गिरावट के साथ 3,989 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले 4,030 रुपये से लेकर 3,987 रुपये प्रति बैरल के बीच कारोबार देखा गया.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का मई डिलीवरी अनुबंध 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 66.81 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का मई डिलीवरी अनुबंध 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 58.45 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.