बीजेपी MLA संगीत सोम के घर पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग के बाद बंगले में फेंका बम

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमला उस वक्त किया गया जब संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे.

बीजेपी MLA संगीत सोम के घर पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग के बाद बंगले में फेंका बम
मामले की जांच में पुलिस जुटी ( Photo Credit: ANI )

मेरठ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक संगीत सोम के बंगले पर बुधवार की रात अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और और ग्रेनेड फेंकर फरार हो गए. वहीं इस हमले में बंगले में मौजूद संतरी बाल-बाल बच गया. राहत भरी बात यह रही कि अज्ञात हमलावरों ने जो ग्रेनेड फेका उसका पीन नहीं निकला, जिसके कारण ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ. वहीं इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमला उस वक्त किया गया जब संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे. संगीत सोम का घर कैंट एरिया में आर्मी इलाके में ही स्थित है और विधायक को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस वहां पहुंची.

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर : श्रीनगर समेत 3 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर

वहीं इस घटना के बाद फोरेंसिक की टीम मौके से सबूत इकठ्ठे कर रही है. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है इस हमले में कितने लोग शामिल थे. जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही पुलिस पूरे मामले को सुलझा लेगी. बता दें संगीत सोम को दो साल पहले भी विदेशी नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. संगीत सोम अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.


संबंधित खबरें

Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया था भारतीय वायुसेना का MiG-29 UPG जेट? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

भारत की कनाडा को सख्त चेतावनी; राजनीति में खालिस्तानियों को जगह देना बंद करो, वरना...

Operation Shield: पाक सीमा से सटे राज्यों में 31 मई को ऑपरेशन शील्ड, जानें गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल क्यों टली?

Kal Ka Mausam, 30 May 2025: उत्तर भारत में आंधी और बारिश का अनुमान, इन राज्यों में भी खूब बरसेंगे बादल

\