बीजेपी MLA संगीत सोम के घर पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग के बाद बंगले में फेंका बम

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमला उस वक्त किया गया जब संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे.

बीजेपी MLA संगीत सोम के घर पर हमला, अंधाधुंध फायरिंग के बाद बंगले में फेंका बम
मामले की जांच में पुलिस जुटी ( Photo Credit: ANI )

मेरठ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक संगीत सोम के बंगले पर बुधवार की रात अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और और ग्रेनेड फेंकर फरार हो गए. वहीं इस हमले में बंगले में मौजूद संतरी बाल-बाल बच गया. राहत भरी बात यह रही कि अज्ञात हमलावरों ने जो ग्रेनेड फेका उसका पीन नहीं निकला, जिसके कारण ग्रेनेड में विस्फोट नहीं हुआ. वहीं इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार हमलावर एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमला उस वक्त किया गया जब संगीत सोम रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे थे. संगीत सोम का घर कैंट एरिया में आर्मी इलाके में ही स्थित है और विधायक को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस वहां पहुंची.

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर : श्रीनगर समेत 3 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर

वहीं इस घटना के बाद फोरेंसिक की टीम मौके से सबूत इकठ्ठे कर रही है. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है इस हमले में कितने लोग शामिल थे. जांच कर रही पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही पुलिस पूरे मामले को सुलझा लेगी. बता दें संगीत सोम को दो साल पहले भी विदेशी नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. संगीत सोम अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम

BREAKING: कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप! ‘हजार साल पुरानी समस्या’ हल करने की पेशकश

सीजफायर के बाद अब सिंधु जल समझौते का क्या होगा? पानी रोकने का फैसला वापस लेगा भारत?

India and Pakistan War: पुंछ, उधमपुर से बाड़मेर तक शांतिपूर्ण हालात, जम्मू-कश्मीर सरकार ने की फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील

\