महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किसानों को दी बड़ी सौगात

महाराष्ट्र की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए बीजेपी से नाता तोड़ने वाली शिवसेना कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि सूबे में अभी भी सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.

के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर
Close
Search

महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किसानों को दी बड़ी सौगात

महाराष्ट्र की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए बीजेपी से नाता तोड़ने वाली शिवसेना कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि सूबे में अभी भी सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है.

देश Dinesh Dubey|
महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किसानों को दी बड़ी सौगात
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता अपने हाथ में लेने के लिए बीजेपी (BJP) से नाता तोड़ने वाली शिवसेना (Shiv Sena) कोई कसर नहीं छोड़ रही है. हालांकि सूबे में अभी भी सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है. इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने शनिवार को किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्यपाल ने अक्टूबर-नवंबर के दौरान हुए बेमौसम बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान को देखते हुए प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत देने की घोषणा की. इसके तहत खरीफ फसलों के किसानों को 8 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि और बागवानी / बारहमासी फसलों के लिए 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाएगी. महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: NDA से बाहर होगी शिवसेना, सांसद संजय राउत ने कही ये बड़ी बात

इसके अलावा राज्यपाल ने कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को राहत देते हुए भू-राजस्व में छूट और उनके बच्चों को स्कूल-कॉलेजों के परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा भी की है. इसका फायदा सूबे के सभी प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को मिलेगा. किसानों को नुकसान से उबारने के लिए राज्यपाल ने प्रशासन को तुरंत राहत देने का निर्देश दिया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात कर बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत पहुँचाने का अनुरोध किया था.

288 सदस्यीय विधानसभा में, बीजेपी 105 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और वह शिवसेना के साथ आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में थी, लेकिन 56 सदस्यों वाली शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद की वजह से बीजेपी का साथ देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद से शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बनाने के फोर्मुले में लगी हुई है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel