समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को विपक्ष की रैली को यहां संबोधित करते हुए कि कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ आने से देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके इस गठबंधन से चिंतित होकर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक-एक सीट जीतने की रणनीति तैयार करने को बैठकें कर रही है. अखिलेश यादव ने वहीं आगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों से सवाल करते हुए बीजेपी से जवाब मांगा है.
अखिलेश यादव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'वे पूछते हैं विपक्षी दलों का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है. हमारा कहना है कि हमारी तरफ से लोग प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला करेंगे लेकिन, उनकी ओर से इस नाम (नरेंद्र मोदी) ने देश को निराश किया है, आपका दूसरा नाम कौन सा है?' उन्होंने कहा कि आम लोगों को साथ लेकर विपक्षी दलों ने गठबंधन किया है, जबकि बीजेपी ने सीबीआई और ईडी के साथ समझौता किया है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: बीजेपी विरोधी रैली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जोरदार स्वागत, पीएम मोदी के खिलाफ जमकर लगाए नारे
SP Chief Akhilesh Yadav at Opposition rally in Kolkata: To tease us,they (BJP) say we've a lot of contenders for PM's post, we say people will decide who'll become PM. As elections are approaching,you're forming alliance with CBI&ED while we're forming alliance with ppl of India. pic.twitter.com/Y2cERlellz
— ANI (@ANI) January 19, 2019
एसपी प्रमुख रैली में मंच पर बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बगल में बैठे. मिश्रा ने बीएसपी के प्रतिनिधि के रूप में रैली में भागीदारी की. आरएलडी प्रमुख अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे. यादव ने कहा कि देश भर में लोग नए साल के आगमन का जश्न मना रहे हैं और नए प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह खुशी और बढ़ जाएगी. (इनपुट भाषा)