Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में मौसम हुआ सुहाना, अगले दो तीन दिनों तक बारिश के आसार, तापमान में हुई गिरावट

गुरुवार की शाम दिल्ली-एनसीआर के साथ कई जगह तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव आया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार की शाम दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के साथ कई जगह तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है. बारिश और तेज हवा के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव आया है. इसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने बताया, इस पश्‍चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो तीन दिनों तक मौसम ऐसा रह सकता है. तापमान में गिरावट के चलते दिल्ली वासियों को राहत मिलेगी.

दिल्ली के सबसे गर्म इलाके पालम की बात करें तो यहां पर गुरुवार को तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को यहां 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने साप्ताहिक पूर्वानुमान में कहा था कि उत्तर भारत में दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें. 

आईएमडी के अनुसार, इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिससे शुक्रवार और शनिवार को 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार के बाद भी जारी रहेगा.  IMD ने कहा, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि यह 2 जून के बाद बढ़ना शुरू हो जाएगा और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

आईएमडी के अनुसार, धुल भरी आंधी के चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने गुरुवार को बताया कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 188 पर था, जिसे संतोषजनक माना जाता है. 23 मई को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था 24 और 27 मई के बीच हीटवेव से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा.

Share Now

\