जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब, एक आतंकी ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार तड़के मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इलाके को घेर करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल सोपोर के वाटरगाम में गश्त कर रहे थे, तभी छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ देर तक चली फायरिंग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

बता दें कि आज सोपोर में सेना की 32 राष्‍ट्रीय रायफल का एक दस्‍ता नियमित पेट्रोलिंग पर था. तभी घात लगाकर इंतजार कर रहे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलिया चलती रहीं. जिसमें एक आतंकी मारा गया. सुरक्षा बलों को आतंकी के पास से एक पिस्‍तौल, तीन ग्रेनेड हासिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 513 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब, PAK को हुआ 6 गुना ज्यादा नुकसान

बता दें कि इससे पहले 13 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. साल की शुरुआत से ही भारतीय सेना घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है. सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है.