Tatkal Ticket Booking Trick: IRCTC पर तत्काल टिकट फटाफट बुक करने के लिए फॉलो करें यह टिप्स
देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच जिंदगी की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस समय लोग अपने मूल स्थान या कही घुमने जाने की प्लानिंग करते है. ऐसे में यात्रा करने के लिए ट्रेनों को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है.
IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips: देश में कोरोना वायरस के कहर के बीच जिंदगी की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस समय लोग अपने मूल स्थान या कही घुमने जाने की प्लानिंग करते है. ऐसे में यात्रा करने के लिए ट्रेनों को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. जिस वजह से सीट रिजर्वेशन करवाने वाले लोगों की संख्या भी बहुत बढ़ जाती है. रेलवे भारत की सम्पत्ति, उसका कभी निजीकरण नहीं होगा: पीयूष गोयल
टिकटो की बुकिंग रेलवे काउंटर के आलावा ऑनलाइन भी तेजी से होती है. आईआरसीटीसी (IRCTC) की अधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in से रेलवे टिकटों की बुकिंग होती है. आईआरसीटीसी से प्रतिदिन लाखों टिकट निकाले जाते है. आगे हम आपको ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं ताकि कन्फर्म सीट पाने का चांस बढ़ जाएं.
- बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट निकालने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है. इंटरनेट फास्ट होने पर आप ट्रेन सर्च करने से लेकर टिकट का पेमेंट सब कुछ तेजी से कर सकते है. साथ ही तत्काल की बुकिंग शुरू होने से कम से कम पांच मिनट पहले ही IRCTC पर लॉग-इन कर लें. क्योकि वेबसाइट पर दबाव बढ़ने पर आखिरी समय में लॉग-इन करने में दिक्कत हो सकती है. एक बार में केवल एक ब्राउज़र व डिवाइस पर लॉग-इन करें. नहीं तो आईआरसीटीसी आपको खुद ही लॉग-आउट कर देगा.
- तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले ही सभी यात्रियों की पूरी जानकारी (नाम व उम्र) पास में रख लें. साथ ही यात्रियों के गंतव्य स्थान के पता की भी डिटेल्स पास में रखें. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की Master List का उपयोग कर रिजर्वेशन फॉर्म को बेहद कम समय में भर सकते है. ‘मास्टर लिस्ट’ का विकल्प आपको ‘My Profile’ टैब के अंदर मिलेगा.
- आपके सही पेमेंट का चुनाव कन्फर्म सीट मिलने की संभावना को बहुत अधिक बढ़ा देता है. यहां आप अपने टिकट का भुगतान यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, वॉलेट, ePayLater आदि विकल्पो से कर सकते है. गौर करें कभी भी ओटीपी (OTP) बेस्ड पमेंट से भुगतान में देरी होती है.
उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं पाने वाले लोगों के पास तत्काल टिकट निकालना ही एकमात्र विकल्प बचता है. हालांकि तब भी मांग बहुत अधिक होने के चलते कन्फर्म टिकट हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.