गुरुग्राम: साइबर सिटी के उपायुक्त ने 'सोच गुरुग्राम' पोर्टल किया लॉन्च, लोग भेज सकेंगे नए आइडिया

साइबर सिटी गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने शुक्रवार को शहर को और भी बेहतर बनाने के लिए लोगों के विचारों पर गौर करने के लिए 'सोच गुरुग्राम' पोर्टल लॉन्च किया. इस पहल के तहत, गुरुग्राम के निवासी प्रशासन की ओर से प्रदान की गई ईमेल आईडी 'कॉन्टेक्ट एट द रेट सोचगुरुग्राम डॉट इन' पर अपने विचार या आइडिया साझा कर सकते हैं.

साइबर सिटी (Photo Credits: Facebook)

गुरुग्राम, 12 दिसम्बर : साइबर सिटी गुरुग्राम (Cyber ​​City Gurugram)के उपायुक्त अमित खत्री (Amit Khatri) ने शुक्रवार को शहर को और भी बेहतर बनाने के लिए लोगों के विचारों पर गौर करने के लिए 'सोच गुरुग्राम'('Soch Gurugram' पोर्टल लॉन्च किया. इस पहल के तहत, गुरुग्राम के निवासी प्रशासन की ओर से प्रदान की गई ईमेल आईडी 'कॉन्टेक्ट एट द रेट सोचगुरुग्राम डॉट इन' पर अपने विचार या आइडिया साझा कर सकते हैं.

आयोजन के दौरान, खत्री ने कहा कि गुरुग्राम निवासियों को एक मंच मिला है, जिसके माध्यम से वे पोर्टल पर आपके नए विचारों को अपलोड करके गुरुग्राम के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं. खत्री ने आईएएनएस को बताया, इस मंच पर गुरुग्राम के नागरिक जिले के विकास या सुविधाओं में सुधार के बारे में अपने विचार साझा कर सकते हैं. ये विचार प्रभावी और बेहतर पुलिसिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, यातायात प्रबंधन, रोजगार के अवसर, अपशिष्ट, जल प्रबंधन, स्वच्छता, पर्यावरण, रोजगार, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे, प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम: मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड ने अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

खत्री ने शहर के निवासियों से इस मंच के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ नए विचारों को साझा करने और जिले के विकास के लिए एक प्र्वतक की भूमिका निभाने का आग्रह किया. जिला प्रशासन निवासियों की ओर से भेजे जाने वाले इन नए विचारों को मान्यता देगा और इन नए विचारों या आईडिया को निवासियों के बीच से एक टीम द्वारा स्क्रीन किया जाएगा. इसके बाद इस बात पर गौर किया जाएगा कि लोगों के किन विचारों या आईडिया को गुरुग्राम को और अधिक बेहतर बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

खत्री ने कहा, पोर्टल पर एक अभिनव (इनोवेटिव) विचार का अध्ययन किया जाएगा और नागरिकों की ओर से चयनित विशेषज्ञों की विभिन्न टीमों द्वारा इसकी जांच की जाएगी. वर्तमान में, विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले सात से आठ विशेषज्ञों को इन टीमों में शामिल किया गया है और उनकी संख्या आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें : Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर ‘भारत बंद’ से पहले गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ाई गई

खत्री ने कहा कि गुरुग्राम में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां काम करती हैं. दुनिया की अधिकांश फॉर्च्यून-500 कंपनियों के कॉपोर्रेट कार्यालय गुरुग्राम में स्थापित हैं. उन्होंने कहा कि काफी पेशेवर यहां रहते हैं और काम करते हैं और हमें गुरुग्राम के लाभ के लिए इस क्षमता का लाभ उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल और मंच की मदद से गुरुग्राम में लोगों के विचारों की शक्ति का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

Share Now

\