Uttar Pradesh Assembly Elections 2020: आम आदमी पार्टी की यूपी में बढ़ी ताकत, गुर्जर महासभा यूथ विंग के नेता हुए शामिल
आम आदमी पार्टी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली, 5 जनवरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के यूथ लीडर कृष्ण कसाना (Krishna Kasana) मंगलवार को अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. साथ ही, अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता और समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने इन लोगों को 'आप' की टोपी एवं पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

इस मौके पर संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा, "यह हमारे लिए बड़ी ही प्रसन्नता की बात है कि भिन्न-भिन्न समाज से, भिन्न-भिन्न समुदायों से और भिन्न-भिन्न वर्गो से जुड़े लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं." उन्होंने कहा कि, "जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी समस्त समाज के विकास को लेकर चिंतित है, उसी विचारधारा के लोग, समाज के विकास को लेकर चैतन्य लोग, आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. हम सभी मिलकर दिल्ली में चल रही विकास की इस लहर को उत्तर प्रदेश में भी हर घर तक लेकर जाएंगे."

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने आढ़तियों से मुलाकात की.

"जिस प्रकार से आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई सैकड़ों लाभकारी योजनाओं का फायदा दिल्ली (Delhi) की दो करोड़ जनता को मिल रहा है, उसी प्रकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पानी, रोजगार और तमाम अन्य क्षेत्रों में जो विकास के काम आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किए हैं, वही काम उत्तर प्रदेश में भी शुरू करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे." कृष्ण कसाना ने कहा कि आज पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो कानून बनाए हैं, उसके खिलाफ आज पूरे देश में आंदोलन हो रहे हैं. विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे पर मौन व्रत धारण किया हुआ है.

कृष्ण कसाना के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अन्य पदाधिकारियों में समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर के ओबीसी महासचिव जतन भाटी, रमन कसाना, भारतीय किसान यूनियन से किसान नेता सिंगराज भाटी, भारतीय किसान यूनियन से युवा नेता सौरव कसाना आदि शामिल हैं.