गुजरात के शिक्षा मंत्री ने रेप आरोपी आसाराम को लिखा पत्र- 14 फरवरी को मातृ- पितृ दिवस मनाने के लिए दी बधाई
गुजरात (Gujarat) के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने रेप आरोपी (Asaram) ने एक पत्र (Letter) लिखा है. जिस पत्र को लेकर वे विवादों में घिर गए है
गांधीनगर: गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने रेप आरोपी आसाराम (Asaram) को एक पत्र (Letter) लिखा है. जिस पत्र को लेकर वे विवादों में घिर गए है. दरअसल शिक्षामंत्री चुडासमा ने अपने सरकारी लेटर हेड पर रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम के आश्रम को शुभकामनाएं भेजी हैं. शिक्षामंत्री चुडासमा ने आसाराम के आश्रम योग वेदांत सेवा समिति की प्रशंसा करते हुए 14 फरवरी को मनाए जाने वाली मातृ-पितृ वंदना कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी हैं.
उनके द्वारा पत्र में लिखा गया है कि आपके इस कार्यक्रम से युवा अपने माता-पिता के प्रति अपनी जवाबदेही समझेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे. वहीं आगे लिखा है कि आप इसी तरह से आगे भी कार्यक्रम करते रहें, आपकी संस्था से यहीं उन्हें उम्मीद है. वहीं उनके इस लेटर का विरोध भी शुरू हो गया है. जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि शुभेच्छा भेजकर उन्होंने क्या गलती की है. उन्होंने अपने पत्र में किसी की तारीफ़ नहीं की है. देश के लिए जो अच्छा काम किया जा रहा है. उस काम की उसने सराहना की है. बता दें कि 14 फरवरी को देश भर में भले ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन आसाराम की संस्था इसे हर साल मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाता है. यह भी पढ़े: उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को झटका, 20 दिनों की पैरोल याचिका खारिज
बता दें कि आसाराम बापू जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. पिछले साल जोधपुर अदालत ने एक नाबालिग युवती से रेप के आरोप में उन्हें दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम पर अगस्त 2013 में जोधपुर के एक फार्म हाउस में इलाज के दौरान एक लड़की से रेप करने का आरोप है.