Fire at Vallabh Bhavan: मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में लगी भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Vallabh Bhavan State Secretariat- ANI

भोपाल, 9 मार्च : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लग गई. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

बताया गया है कि शनिवार की सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल में धुआं उठता दिखाई दिया. उसके बाद आग की लपटें भी नजर आईं. बाद में आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी पहुंची. यह भी पढ़ें : Rajasthan Shocker: राजस्थान के सिरोही जिले में शिवरात्रि मेले के दौरान चाकू घोंपकर पुलिस कांस्टेबल की हत्या

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी वल्लभ भवन की पुरानी इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने की पुष्टि की है और कहा है कि मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि इसकी मॉनीटरिंग करें ताकि आग लगने की जानकारी सामने आए. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.

Share Now

\