13 साल बाद फिर 'कॉमन मैन' बने शिवराज सिंह चौहान, खाली किया CM आवास, ट्रेन से किया सफर

मध्य प्रदेश की सत्ता 13 साल तक संभालने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'कॉमन मैन' बन गए है. मध्य प्रदेश की सत्ता जाने के बाद शिवराज ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. शिवराज भोपाल स्थित 74 बंगले के आवास संख्या B-8 में अस्थायी तौर पर शिफ्ट हो गए हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने खाली किया सरकारी आवास (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता 13 साल तक संभालने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 'कॉमन मैन' बन गए है. मध्य प्रदेश की सत्ता जाने के बाद शिवराज ने गुरुवार देर रात मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है. शिवराज भोपाल स्थित 74 बंगले के आवास संख्या B-8 में अस्थायी तौर पर शिफ्ट हो गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल व कार्तिकेय के साथ ट्रेन से गुरुवार को बीना से भोपाल गए. इस दौरान उन्होंने कहा ”आज मैं एक आम नागरिक की तरह भोपाल से बीना ट्रेन में एसी-3 कोच में गया. रास्ते में साँची, विदिशा, गुलाबगंज, गंजबासौदा, मंडी बामौरा में जनता ने जो प्यार व स्नेह की वर्षा की, उससे मैं अभिभूत हूँ, मन आनंदित है.

उन्होंने सफर के दौरान आम जनता के साथ मुलाकात भी की. स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ भी जुटी थी. जिसके बाद शिवराज सिंह ने भावुक होकर कहा “अपने ही नहीं, अन्य प्रदेशों के नागरिकों से भी भेंट हुई. छोटे-छोटे भांजे-भांजियों के अपने पास होने से मेरे अंदर एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है. चुनाव में सफल न होने के बावजूद आप सभी जिस तरह से मुझे प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं, वह अविस्मरणीय है.”

उन्होंने आगे कहा “बीना पहुँचकर अपने भांजे-भांजियों और अन्य नागरिकों से मिला और चर्चा की. वहाँ स्वागत के लिए आए लोगों की भीड़ देखते ही देखते विशाल जनसभा में बदल गई। जिस तरह का उत्साह, स्नेह और समर्थन जनसमूह ने दिया, उससे मैं भावविभोर हूँ. आपका यही प्यार मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसी से मुझे पूरे जज़्बे और लगन के साथ अधिक से अधिक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आखिरी साँस तक आपके लिए व प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करता रहूंगा.”

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा- चिंता मत करो, टाइगर अभी जिंदा है

गौरतलब हो कि राज्य में कांग्रेस ने दूसरे दलों के सहयोग से काफी लंबे समय बाद सत्ता पाई है. बहुमत के जादूई आंकड़ों से कांग्रेस के पास दो सीटें कम थी. बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और निर्दलीय के समर्थन से कांग्रेस के साथ 121 सदस्य हो गए हैं. जबकि 230 विधानसभा सीटों वाले सदन में बीजेपी के 109 सदस्य है.

Share Now

\