बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के चिकबलपुर (Chikkaballapur) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रविवार को चिंतामणि तालुक (Chintamani) में एक जीप और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए है. चिकबलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है. राजस्थान में दो अलग अलग सडक हादसो में आठ लोगो की मौत, 7 अन्य घायल
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त जीप में चालक और दो बच्चों समेत 17 लोग सवार थे. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिस वजह से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Karnataka | Eight persons were killed in a road accident after a jeep hit a lorry coming from the opposite direction near Maranayakanahalli, Chintamani area, yesterday: Chikkaballapur Police
— ANI (@ANI) September 13, 2021
घायलों को कोलार एसएनआर अस्पताल (Kolar SNR Hospital) में भर्ती कराया गया और कुछ को बेंगलुरु (Bengaluru) शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों और चिंतामणि के विधायक जे के कृष्णा रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया. जीप में सवार यात्री श्रीनिवासपुरा (Srinivasapura), चिंतामणि (Chinthamani) और अन्य स्थानों के थे और विभिन्न स्थानों से जीप में सवार हुए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, जीप और ट्रक की भिड़ंत उस स्थान पर हुई जहां सड़क का एक हिस्सा निर्माणाधीन है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में सवारियों से भरी जीप का चलना आम बात है, दरअसल हादसे का शिकार हुई जीप भी ओवरलोडिंग थी.