UPSC CDS II 2019 Final Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2019 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. सीडीएस की परीक्षा देने वाले अभियार्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. आयोग ने 2019 की द्वीतीय सीडीएस परीक्षा के विभिन्न चरणों के आधार पर कुल 196 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है. जो उम्मीदवार आयोग द्वारा वर्ष 2019 की सीडीएस 2 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए थे.
आयोग द्वारा 1 सितंबर 2020 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवारों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर 2019 में आयोजित सीडीएस (2) परीक्षा और उसके बाद रक्षा मंत्रालय के सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. यह भी पढ़े: UPSC Civil Services 2019 Final Result Announced At upsc.gov.in, Full List: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में2 बार किया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन भारतीय सैनिक अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA), भारतीय वायुसेना अकादमी (IAFA) तथा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), हेतु किया जाता है.