जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता मापी गई

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज शाम करीब 6.06 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद लोगों में एक तरफ से दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल कर भागने लगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज शाम करीब 6.06 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 रही. भूकंप के झटकों को महसूस करने के बाद लोगों में एक तरफ से दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल कर भागने लगे. हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि पिछले 4 दिनों में ये श्रीनगर में ये तीसरा हल्का भूकंप है.

इस भूकंप को लेकर मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक, सोनम लोटस के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई और यह शाम 6.06 बजे दर्ज किया गया. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 4.6 तीव्रता

गौरतलब हो कि इस एक हफ्ते में जम्मू कश्मीर में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे दो दिन पहले शुक्रवार शाम 6.55 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी.

Share Now

\