Delhi: कोरोना के खतरे और जहरीली हवा के बीच आज से खुल रहे हैं राजधानी में स्कूल, इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली में 29 नवंबर से फिर से स्कूल खुल रहे हैं. सोमवार से स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे. दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्‍होंने आदेश जारी करते हुए लिखा, 'दिल्ली में 29 नवंबर से सभी क्लासेज के स्कूल खुल जाएंगे.'

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

दिल्ली (Delhi) में 29 नवंबर से फिर से स्कूल खुल रहे हैं. सोमवार से स्कूलों में हर कक्षा के छात्र -छात्राएं जा सकेंगे. दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्‍होंने आदेश जारी करते हुए लिखा, 'दिल्ली में 29 नवंबर से सभी क्लासेज के स्कूल खुल जाएंगे.' बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में बढ़े वायु प्रदूषण की वजह से स्‍कूल, कॉलेज और शैक्षिणक संस्‍थान बंद किए गए थे. अब सभी स्कूल सोमवार यानी 29 नवंबर से खुल जाएंगे. Air pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार को करेंगे समीक्षा बैठक.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा अभी भी 'बहुत खराब' है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 29 नवंबर से कुछ राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि हवा चलने लगेगी, इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है.

इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली में सख्ती 

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए 3 दिसंबर तक पेट्रोल-डीजल वाले कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन है. दिल्ली में 3 दिसंबर तक सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के संचालन की ही इजाजत है. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

Share Now

\