चक्रवात 'महा' का मुंबई पर असर, नवंबर महीने में मुसलाधार बारिश ने किया जनजीवन अस्त व्यस्त, कई इलाको में भरा पानी

मुंबई में हुई अचानक बारिश लोगों को परेशान कर दिया. मुंबई के कई इलाकों में सुबह 6 बजे के करीब तेज बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठाणे में कई जगहों पर पानी भरने की खबर आ रही है. इसके साथ मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी अपने तय समय से 8 से 10 मिनट की देरी से चल रही है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस बार की बारिश ने लोगों को हैरान कर रखा है. नवंबर महीने में ये दूसरी बार है जब लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा.

चक्रवात 'महा' का मुंबई पर असर, नवंबर महीने में मुसलाधार बारिश ने किया जनजीवन अस्त व्यस्त, कई इलाको में भरा पानी
मुंबई में भारी बारिश ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई में हुई अचानक बारिश लोगों को परेशान कर दिया. मुंबई के कई इलाकों में सुबह 6 बजे के करीब तेज बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठाणे में कई जगहों पर पानी भरने की खबर आ रही है. इसके साथ मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी अपने तय समय से 8 से 10 मिनट की देरी से चल रही है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस बार की बारिश ने लोगों को हैरान कर रखा है. नवंबर महीने में ये दूसरी बार है जब लोगों को तेज बारिश का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा था कि चक्रवात ‘महा’ अरब सागर में कमजोर हो गया और राज्य में दस्तक दिए बगैर ही ‘दबाव’ वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया.

मुंबई में हुई बारिश को महा चक्रवात का असर माना जा रहा है. ज्ञात हो कि गुजरात तट पर दस्तक दिए बगैर समुद्र में दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. अगले दो दिनों में ज्यादातर जिलों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने मछुआरों को अगले 12 घंटे के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है क्योंकि वहां मौसम की परिस्थितियां खराब होगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

बारिश से बेहाल मुंबईकर 

ठाणे मुसलाधार बारिश 

बता दें कि मौसम विभाग ने कहा था कि कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा के कई हिस्सों और गोवा में चक्रवातीय तूफान के फलस्वरूप वर्षा हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छिटपुट स्थानों पर आंधी तूफान और बिजली कड़क सकती है.


संबंधित खबरें

Pahalgam Terror Attack: पानी के बिना पाकिस्तान की बर्बाद होंगी फसलें, भुखमरी से मचेगा हाहाकार: मेजर जनरल बंसल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, देशभर में झेलना पड़ रहा गुस्सा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए, सूचना देने वालों को 20-20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह पर संकट

\