Coronavirus से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली में 69 साल की बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, देशभर में 85 लोग हैं कोरोना वायरस से पीड़ित

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 85 लोग आ गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण भारत अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. वहीं दूसरी मौत की खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है. जहां एक 69 साल की महिला की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. खबरों के मुताबिक महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ( RML Hospital) में भर्ती कराया गया था. महिला हाई ब्लड प्रेशर और डायबटीज की पेशेंट भी थी. मृतक महिला दिल्ली की कोरोना वायरस से पीड़ित छठी महिला थी.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली:- भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 85 लोग आ गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण भारत अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. वहीं दूसरी मौत की खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है. जहां एक 69 साल की महिला की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. खबरों के मुताबिक महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ( RML Hospital) में भर्ती कराया गया था. महिला हाई ब्लड प्रेशर और डायबटीज की पेशेंट भी थी. मृतक महिला दिल्ली की कोरोना वायरस से पीड़ित छठी महिला थी.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में  एक 76 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई पहली मौत थी. जहां पर 10 मार्च को ही मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी नाम के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी जब बीमार थे तो उनका इलाज चल रहा था इसी दौरान डॉक्टरों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए सेंपल भी भेजा था. लेकिन जब तक रिपोर्ट आई कि मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी कोरना वायरस से संक्रमित हैं तब तक उनकी मौत को दो दिन हो चुके थे. मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी 29 जनवरी से 29 फरवरी तक सऊदी अरब में रहे थे. लौटने के बाद सर्दी और जुकाम से परेशान थे.

ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कई बड़े निर्णय राज्य की सरकारे ले रही हैं. दरअसल कोविड-19 और उससे जनित बीमारी से बचाव के लिए स्कूलों और कॉलेजों में अगले आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है, इसके साथ सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद किया गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से और टीवी के जरिये लोगों को सावधानी बरतने की सरकार सलाह भी दे रही है.

Share Now

\