Cold Wave Alert: न्यू ईयर से पहले हाड़ कंपाएगी ठंड, अभी और गिरेगा पारा; घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है. इससे लोग भयंकर ठंड की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के साथ ही अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में भीषण ठंड का कहर जारी है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश हो रही है. इससे लोग भयंकर ठंड की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के साथ ही अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगले दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और गिर सकता है. इन क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत.

IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

हिमाचल में भीषण शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में अगले कुछ दिनों तक भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. IMD ने हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में गिर सकता है तापमान

IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों, जैसे दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई बारिश और ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी इसी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई थी. आने वाले दिनों में हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर हो जाएगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है, जहां तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 26 दिसंबर की रात से एक और महत्वपूर्ण पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इसके प्रभाव से 27 और 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही, हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.

शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में शीतलहर चल सकती है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छा सकता है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में ग्राउंड फ्रॉस्ट के हालात रहेंगे.

दिल्ली में बढ़ी ठंड

दिल्ली में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार के 8 डिग्री सेल्सियस से कम था. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.

Share Now

\