चेन्नई: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार आज देर शाम तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट से टकरा सकता है. मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर किया गया है कि तूफान निवार (Cyclone Nivar) तमिलनाडु और पुडुचेरी में तट पर 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ दस्तक दे सकता है. जिसको लेकर केंद्र के साथ ही राज्य सरकार अलर्ट पर है. वहीं आज सीएम के. पलानीस्वामी (K. Palaniswami) ने चेम्बरमबक्कम झील (Chembarambakkam Lake) का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
चक्रवाती तूफान निवार तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी में भी तबाही मचाने वाला हैं. ऐसे में जहां तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने चेम्बरमबक्कम झील का दौरा किया. वहीं पुडुचेरी के सीएम मद्देनज़र पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (CM V.Narayanasamy) ने कलापेट (Kalapet) इलाके के आस-पास क्षेत्रों का जायज़ा लिया. मौसम विभाग के अनुसार आज शाम यदि चक्रवाती तूफान निवार आता है तो दोनों राज्यों में खासकर समुद्रीय इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता हैं. यह भी पढ़े: Cyclone Nivar: चक्रवाती तूफान ‘निवार’ तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज देगा दस्तक, 145 km/hr की रफ्तार से चल सकती है हवा- रेस्क्यू टीमें तैनात
Chennai: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K. Palaniswami visits Chembarambakkam Lake to review the situation. https://t.co/NL1l63dp5O pic.twitter.com/iI8Tu5vjgE
— ANI (@ANI) November 25, 2020
ANI Tweet:
Puducherry CM V.Narayanasamy visits Kanakachettikulam area near Kalapet to review preparations ahead of the expected landfall of #CycloneNivar pic.twitter.com/ktzkZ3IJjU
— ANI (@ANI) November 25, 2020
चक्रवाती तूफान निवार के दस्तक देने से पहले चेन्नई साकेत तमिनाडु के कई इलाकों में हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसके चलते चेन्नई के कई इलाकों में देखा गया कि जलभराव की स्थित पैदा हो गई. वहीं निवार तूफ़ान को देखते हुए कई ट्रेनों के साथ ही विमान को रद्द कर दिया गया है. ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.
Tamil Nadu: Severe water-logging in the area around Chennai's Poonamallee High Road, following heavy rains. pic.twitter.com/U30rsD6gVs
— ANI (@ANI) November 25, 2020
वहीं निवार तूफ़ान को देक्ठे हुए तमिलनाडु में सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टीकी घोषणा की थी. वहीं सरकार ने राज्य सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 13 जिलों में कल भी सर्ज्वानिक छुट्टी की घोषणा की हैं.