सेंट्रल रेलवे की कार्रवाई, जबलपुर स्टेशन पर यात्री की घड़ी छीनने वाला वेंडर गिरफ्तार, लाइसेंस रद्द

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वेंडर ने सामान बेचने के बाद एक यात्री की घड़ी छीन ली. यह घटना प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों के लिए भी चिंता का कारण बन गई, मामले की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वेंडर को पकड़ लिया.

(Photo Credits WC)

जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Station) पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक वेंडर ने सामान बेचने के बाद एक यात्री की घड़ी छीन ली. यह घटना प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों के लिए भी चिंता का कारण बन गई, मामले की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वेंडर को पकड़ लिया.

आरोपी का नाम संदीप गुप्ता

आरोपी की पहचान संदीप गुप्ता के रूप में हुई है, जो रेलवे स्टेशन परिसर में वैध लाइसेंस के तहत वेंडिंग का कार्य कर रहा था. पीड़ित यात्री की शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

CPRO की प्रतिक्रिया

रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि वेंडर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

रेलवे की यात्रियों की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी रेलवे अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाया जा सके. प्रशासन का स्पष्ट संदेश है. "यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\