मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी, कुछ हिस्सों को कराया गया खाली
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) टर्मिनल 2 (Terminal 2) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
मुम्बई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) टर्मिनल 2 (Terminal 2) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद आनन- फानन में एयरपोर्ट के टर्मिनल 2, 2, 3 और 4 लेवल को खाली करवा गया. सुरक्षा एजेंसियों के लिए अच्छी खबर थी कि जांच के बाद धमकी भरा फोन फेक निकला.
प्राप्त जानकरी के अनुसार यह धमकी शनिवार दोपहर 1 से 1.30 बजे के बीच एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी भरा कॉल मिला था. जिसके बाद एयरपोर्ट में कुछ समय के लिए पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट के भीड़-भाड़ वाले हिस्से को खाली कराया गया और सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की. हालांकि, जांच में एयरपोर्ट पर किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला. वहीं धमकी भरे फोन के बारे में जांच पड़ताल की गई तो फोन कॉल फेक निकला. फिलहाल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामन्य और सुचारू रूप से शुरू की गई है. यह भी पढ़े: एयर इंडिया को मिली विमान हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी, देश के सभी एयरपोर्ट्स की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि एक हफ्ते पहले की ही बात है एयर इंडिया को धमकी मिली थी कि उनके कार्गो प्लेन को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी.