कुंभ मेला 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) साथ संगम में स्नान किया

अमित शाह व सीएम योगी (Photo Credtis ANI)

लखनऊ: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit shah) आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचकर उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) साथ संगम में स्नान किया. स्नान के बाद अमित शाह के बारे में कहा जा रहा है कि वे जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज समेत कई संतों से मुलाकात करेंगे.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी है. उनके साथ कुछ साधु संत भी अगल-बगल में खड़े हुए हुए है. इन साधु संतों के बीच अमित शाह और योगी आदित्यनाथ संगम में हर- हर गंगे का जाप करते हुए डुबकी लगा रहे है. अमित शाह संगम में डुबकी लगाने के बाद  उन्होंने गंगा पूजन और अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान का दर्शन  भी किया. यह भी पढ़े: योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान को लेकर शशि थरूर की टिप्पणी पर स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, बताया हिन्दू आस्था पर चोट

देखें वीडियो

बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देश विदेश से आकर लोग संगम में स्नान कर रहे है. इसके पहले खुद सीएम योगी के साथ उनके  कैबिनेट के लोग भी इस कुंभ में शामिल होकर संगम में डुबकी लगा चुके है.

Share Now

\